तन्हाइयो में वक़्त गुजारा....
-------------------------------------
-------------------------------------
तन्हाइयो में वक़्त गुजारा
तो सोचा क्या खता हमसे हुई....
जो हमें हमारा प्यार ना मिला।
दिल ने जवाब दिया, खता तुम्हारी नहीं.....
खता तो इस दिले नाचीज की थी।
जो फिसल गये उसकी हसीन सूरत पर।
न देखा उसका दिल जो काला था
वो तो बस अपना मतलब निकल जाने पर
किसी ओर राह पर रवा हो जाने वाला था.......
Best tanhai shayari in hindi............
0 Comments